मैं काफी टाइम से ऑनलाइन कमाई कर रहा हूं और इनमें जो Online Earning के Genuine Source हैं उनको भली-भांति जानता और समझता हूं इसीलिए कुछ बेहतरीन Paise Kamane Wala App आपको Suggest करने जा रहा हूं जिस पर आप काम करके रोजाना ₹500 से लेकर ₹600 तक कमा सकते हैं और अधिक मेहनत करते हैं तो इससे ज्यादा पैसा भी कमा सकते हैं।
इससे पहले मैंने वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं इस पर एक बेहतरीन आर्टिकल लिखा है जिसमें मैंने ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसमें वीडियो देखकर आसानी से पैसे कमाए जाते हैं। अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप Earning Apps के अलावा Blogging और YouTube के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। इन दोनों माध्यम का प्रयोग करके पैसे कमाते हैं तो आप अपना एक बड़ा नाम और समृद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं।
Paise Kamane Wala App | पैसे कमाने वाला ऍप्स
काफी टाइम से Earning Apps के ऊपर काम करने के बाद मैंने कुछ Trusted App को लिस्ट किया है जिन पर आप काम करके घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।
1. Google Task Mate App
Google Task Mate अभी बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता घर बैठे पैसे कमा सकते हैं Google Task Mate में गूगल आपको कुछ टास्क प्रोवाइड करता है जिसको पूरा करके डॉलर में पैसे कमाए जाते हैं। नीचे कुछ प्रक्रिया को फॉलो करके आप Google Task Mate पर काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं-
- सबसे पहले Google Task Mate App डाउनलोड करें।
- इंस्टॉल करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें।
- Google Task Mate को फील्ड Task और Sitting Task में बांटा गया है।
- इन टास्को मैं आपको अलग-अलग चरणों को पार करना होता है और जितनी Task का पूरा करेंगे उसका राशि आपके खाते में भेज दिया जाता है।
- आप अपने डैशबोर्ड में अपने सभी राशि का विवरण भी देख सकते हैं।
2. Meesho App
इस लिस्ट में मीशो एप दूसरे नंबर पर आता है और इस ऐप से मैंने लाखों रुपए कमाए हैं और आज भी हर हफ्ते इसका पैसा मेरे बैंक अकाउंट में आता रहता है यह एक Reselling App है। यहां पर अनेक Brands के प्रोडक्ट Resale किए जाते हैं। प्ले स्टोर पर इसकी काफी अच्छी Rating है, इसमें आप लिस्टेड प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं।
मीशो एप पर कोई भी प्रोडक्ट रीसेल करने से पहले आप अपने हिसाब से Price Set कर सकते हैं और अपना मार्जिन ऐड कर सकते हैं और जब कोई इस प्रोडक्ट को Buy करेगा तो आप का मार्जिन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
3. Dream11 App
Dream11 आज बहुत ही ज्यादा चर्चित और पैसे कमाने वाली ऐप है इसके प्रसिद्धि का अनुमान आप इसी बात से लगा लीजिए कि यह इंडियन क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर है और आईपीएल में भी स्पॉन्सर है। Dream11 एक Gaming App है जहां आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको अपनी खुद की टीम बनानी होती है और आपकी टीम यदि प्रदर्शन अच्छा करती है तो आप पैसे जीत जाते हैं यह एक माइंड और भाग्य दोनों का खेल है यानी स्किल के साथ-साथ Luck भी होना चाहिए।
Dream11 में पैसे कमाने के लिए आपको मोबाइल नंबर दे रजिस्ट्रेशन करना होता है और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं एक बात का ध्यान रखें पैसे निकालने के लिए आपको अपना ईमेल वेरीफिकेशन और E-KYC पूरा करना होता है।
4. RojDhan App
गूगल प्ले स्टोर पर Paise Kamane Wala App होते हैं लेकिन इनमें से ट्रस्टेड ढूंढना कठिन कार्य होता है लेकिन शुक्र है कि RojDhan जैसा App Google Play Store पर मौजूद है यह कई वर्षों से अपने यूजर्स पर मेहरबान हुए हैं और समय-समय पर टास्क पूरा करने पर पैसा भी देती रही है।
रोजधन से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होता है और इसके बाद आर्टिकल शेयर करने पर कुछ पॉइंट मिलते हैं जिसको आप Money में कन्वर्ट कर सकते हैं
रोजधन Refer & Earn का भी प्रोग्राम चलाता है जिसमें आप Per रेफरल ₹50 कमा सकते हैं यानी कि यदि आप रोज के चार लोगों को जोड़ते हैं तो ₹200 आसानी से कमा सकते हैं। रोजधन में गेम खेलने और बहुत सारे टास्क कंप्लीट करने के भी बहुत से ऑप्शन होते हैं इसलिए यहां पर काम की कमी नहीं होती है और लोग हमेशा पैसे कमा रहे हैं। ₹200 पूरा हो जाने के बाद अपने पैसे को आप PayTm के जरिए निकाल सकते हैं।
5. Futwork Earning App
फुटवर्क एक बहुत ही ज्यादा Trusted Earning App है जिसमें आप बहुत सारे टास्क पूरा करके कमाई कर सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको फुटवर्क में अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको कुछ ट्रेनिंग स्टार्ट करनी पड़ती है और ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आप कोटा से मिलने शुरू हो जाते हैं आप जितने अच्छे से टॉक को पूरा करेंगे आपको उतना ही ज्यादा टास्क मिलना शुरू हो जाता है कमाई भी बढ़ जाती है।
Final Word
तो दोस्तों यह थे कुछ बेहतरीन Paise Kamane Wala App जिस पर आप काम करके अपने मोबाइल फोन से ही पैसे कमा सकते हैं। अगर आर्टिकल से रिलेटेड आपको कोई भी डाउट हो तो कमेंट करके पूछे और इस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन बटन दिया गया है जिसको आप इनेबल करें ताकि हमारे नए पोस्ट की अपडेट आपको मिलती रहे।
FAQ
1. सबसे बेस्ट अर्निंग एप कौन सा है?
Answer : वैसे तो सभी Earning App की अपनी अपनी खासियत होती है लेकिन सबसे अच्छी ऐप वही मानी जाएगी जो टाइम पर पेमेंट करती है और ढेर सारे Task करने को भी देती है और इस पर RojDhan और Futwork App खरा उतरती है।
2. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Answer : RojDhan, Futwork, dream11, Meesho और Google Task Mate यह सभी फ्री में पैसे कमाने वाले एप हैं।
3. मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए app?
Answer : RojDhan, Futwork, dream11, Meesho और Google Task Mate यह सभी घर बैठे पैसे कमाने वाले एप हैं।
4. ऑनलाइन कमाई कैसे करें?
ऑनलाइन Earning करने के लिए आप Earning Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Freelancing, Blogging या YouTube Videos बना सकते हैं।
Also Read :