Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Responsive Ads Google Ads
Type Here to Get Search Results !

How to Pay Traffic Challan Online 2022 | ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे !

How to Pay Traffic Challan Online: दोस्तो 1 सितंबर 2019 से हमारे देश की सरकार ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया है। इस एक्ट के लागू होने के बाद अब नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सरकार ने अब सड़कों पर भी कैमरा लगवा दिया है, अब जो कोई भी ट्रैफिक नियमों को अंदेखा करने या उसे तोड़ने की कोशिस करेगा तो वहा लगे हुए कैमरे उस व्यक्ति और उसके वाहन को कैमरे में कैप्चर कर लेंगे और तत्काल एक आटोमेटेड e-challan जनरेट हो जायेगा और मैसेज के द्वारा इसके मोबाइल फोन पर भेज दिया जायेगा।

Pay e challan online

दोस्तो अगर किसी कारण बस आपका भी Traffic Challan कट गया है और आपको How to Pay Traffic Challan Online के बारे में जानकारी नही है तो घबराने की जरुरत नही है। हमने यह आर्टिकल इसलिए लिखा है कि आपको Traffic Challan को जमा करने में कोई समस्या ना हो।

Traffic E Challan क्या है?

Traffic Rules को तोड़ने पर Traffic Police के द्वारा पहले के समय में एक Physical Challan का Receipt दिया जाता था, जिसे ऑफलाइन चालान कहा जाता था और उसका भुगतान (Payment) ऑफलाइन किया जाता था। लेकिन अब नियम बदल गये हैं, अब Traffic Police मोबाइल द्वारा ऑनलाइन चालान कर रही है, जिसे E-Challan नामक Android based Application से किया जाता है।

पहले के समय में चालान को लेकर बहुत सारी शिकायते रहती थी, लेकिन अब E Challan आने के वजह सब कुछ Transparent हो गया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऑनलाइन चालान भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराया है, आपको ट्रैफिक चालान भुगतान के लिए कही जाने की जरुरत नही है अब आप घर बैठे echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर पर क्लिक करके ई-चालान पेमेंट कर सकते हैं।

Pay Traffic Challan Online 2022

बहुत सारे लोग चालान कटने के बाद इस बात से परेशान रहते है कि ऑनलाइन चालान कैसे भरे, लेकिन इस पोस्ट को देखने के बाद traffic e challan से सम्बंधित आपके सभी सवालो के जबाब आपको मिल जायेंगे। अब आप घर बैठे ऑनलाइन ई-चालान कैसे जमा करे इसके लिए भी हमने पूरा प्रोसेस बता दिया है।

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे?

घर बैठे ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है, अगर आपका भी ई-चालान कट गया है और आपको ई चालान ऑनलाइन कैसे जमा कैसे करे का प्रोसेस पता नहीं है तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फालो कर सकते हैं। How to make e-challan payment online

Pay Traffic E-challan Online in Hindi

  • दोस्तो सबसे पहले आपको E-Challan भरने के लिए Digital Traffic/Transport की Official website https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा।
  • इस पेज में आपसे कुछ जानकारी पुछी जायेगी जिसे आपको सही-सही भरना होगा । पुछे गये जानकारी में आपसे लाइसेंस नंबर, व्हीक्ल नंबर और चालान नंबर पुछा जायेगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखाई दे रहा होगा, जिसे देखकर आपको सही-सही लिखना होगा।

  • इन सब जानकारी को भरने के बाद आपके सामने आपको आपके वाहन का चालाना डिटेल्स ऑनलाइन दिखने लगेगा।
  • चालान डिटेल्स के निचे आपको एक Pay Now को बटन दिखाई दे रहा होगा आपलको उसे क्लिक करना है।
  • Pay Now बटन को क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नम्बर पुछा जायेगा आपको यहा अपना मोबाइल नम्बर भरना होगा।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आयेगा, अब आपको आये हुए OTP को वेबसाइट पर भरना होगा उसके बाद, pay बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पेमेंट होने पर आपको पेमेंट कंफर्मेशन का मैसेज दिखाई देगा। यहा आप नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड पेमेंट और दूसरे पेमेंट के उपलब्ध माध्यमो से भी पेमेंट कर सकते हैं।

Traffic Challan Status Check Online in Hindi

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट  https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Check Challan Status का option दिखाई दे रहा होगा।
  • आपको Check challan status online पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लाइसेंस नंबर, व्हीक्ल नंबर और चालान नंबर का आप्सन दिखाई दे रहा होगा, उसमें से आपको व्हीक्ल नंबर वाले आप्सन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी पुछी जायेगी सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा।
  • सब कुछ भरने के बाद आपको एक Captcha Code दिखाई दे रहा होगा आपको उसे देखकर सही से भरना है।
  • भरने के बाद आपको check status को एक बटन दिखाई दे रहा होगा, आपको उसे क्लिक करना होगा।
  • अब आपका Traffic Challan Status आपके सामने होगा।
  • तो अब आप जान ही गये होंगे की Traffic Challan status online कैसे देखते हैं।
How to Check traffic Challan Status Online

दोस्तो अगर आप अपने कटे हुए Traffic Challan का Status Online देखना चाहते हैं और आपको How to Check Traffic Challan Status Online के बारे में जानकारी नही है तो कोई बात नही, हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बतायेंगे कि कैसे आप ट्रैफिक चालान का स्टेट्स देख पायेंगे।

How to Pay Traffic E-Challan Offline

दोस्तो अगर आप pay traffic challan online नही कर पा रहे है या फिर आपको traffic challan online pay करने का प्रोसेस नही समझ आ रहा है तो कोई बात नही आप Traffic E-challan Offline भी pay कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने नजदिकी CSC Center या फिर Sahaj Jan Seva Kendra से सम्पर्क कर सकते हैं। आपको बता दे कि जब आप CSC पर जाये तो अपने साथ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल और वाहन की आरसी जरुर लेकर जाये तभी आप अपना चालान भरवा सकेंगे।

E-challan App से Traffic Challan कैसे भरे ।

आपको बता दे कि आप अपने Traffic Challan को pay करने के लिए E-challan App का भी प्रयोग कर सकते है, अगर आपके पास E-challan App नही है तो आप E-Challan APK Download कर सकते है।
E-challan App से आप अपना चालान आसानी से जमा कर सकते हैं।

How to make e-challan payment online using Parivahan Website

E-Traffic challan भरने के लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा, इसी वेबसाइट पर जाकर आप अपना ट्रैफिक चालान भर सकते हैं।

Features of E-challan App
  • Police Memo
  • Pay Property Tax
  • Income Tax Pay
  • Gov JOB
  • Torrent Power
  • Octroi Payment
  • Water Bill
  • Excise Payment
  • Gas Payment

Pay your traffic challan online by Paytm

क्या आप जानते है How to Pay Traffic challan using Paytm अगर नही तो कोई बात नही। हम आपको बता दे कि PayTM App की मदद से भी आप Traffic Challan को Online Pay कर सकते हैं, इसके लिए बहुत आसान सा प्रोसेस होता है। तो चलिए जान लेते है कि Paytm से चालान कैसे जमा करते हैं।

Traffic Challan Payment Using Paytm
  • Paytm से पेमेंट करने के लिए आपको अपना Paytm App Open करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Payment के कुछ आप्सन दिखाई दे रहे होंगे, यहा आपको More Option पर क्लिक करे।
  • अब आपको सिटी सर्विस सेलेक्ट कर चालान पर क्लिक करे।
  • इसके बाद गाड़ी नंबर टाइप करें और पेमेंट विकल्प का चुनाव करें।
  • अब आप अपने चालान का भुगतान कर पायेंगे।

 

  क्रम

  अपराध 

पहले चालान या जुर्माना 

 अब चालन या जुर्माना 

 01.

सामान्य (177)

100 रूपये

500 रूपये

 02.

रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)

100 रूपये

500 रूपये

 03.

अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)

500 रूपये

2000 रूपये

 04.

अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)

1000 रूपये

5000 रूपये

 05.

अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)

500 रूपये

10000 रूपये

 06.

बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)

500 रूपये

5000 रूपये

 07.

ओवर साइज वाहन (182B)

कोई भी नहीं 

5000 रूपये

 08.

ओवर स्पीडिंग (183)

400 रूपये

1000 रूपये

 09.

खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)

1000 रूपये

5000 रूपये

 10.

शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)

2000 रूपये

10000 रूपये

 11.

रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)

500 रूपये

5000 रूपये

 12.

ओवर लोडिंग (194)

2 हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त

 20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन

 13.

सीट बेल्ट (194B)

100 रूपये

1000 रूपये

 14.

बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)

5 हज़ार रूपये तक

10 हज़ार रूपये तक

 15.

लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)

कुछ भी नहीं

25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक

 16.

पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)

कुछ भी नहीं

1000 रूपये प्रति पेसेंजर

 17.

दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग

100 रूपये

2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द

 18.

हेलमेट न पहनने पर

100 रूपये

1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द

 19.

एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)

कुछ भी नहीं

10000 रूपये

 20.

बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)

1000 रूपये

2000 रूपये

 21.

दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206)

कुछ भी नहीं

183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा

 22.

अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)

कुछ भी नहीं

सम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना



Pay Traffic Challan Online FAQ’s

How to make e-challan payment online?
E-challan Online Payment के लिए सबसे पहले आपको E-Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement solution website at https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा और पुछे गये सभी विवरण को भर कर चालान जमा करना होगा।

ऑनलाइन चालान कैसे भरे?
ऑनलाइन चालान भरना या जमा करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप Paytm के माध्यम से भी ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं।

ट्रैफिक चालान जमा करने की अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकार आप ई ट्रैफिक चालान जमा कर सकते हैं।

क्या हम ऑफलाइन चालान जमा कर सकते हैं।
जी हा, आप ऑफलाइन माध्यम से भी ट्रैफिक चालान जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad


Below Post Ad


आज की ताजा खबर

Ads Bottom